भागलपुर, मई 19 -- कटिहार, एक संवाददाता पिछले दिनों जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित सामुहिक दुष्कर्म की घटना के पीड़िता का मेडिकल जांच नहीं किए जाने के सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए । आक्रोशित ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचकर सोमवार को जमकर हंगामा किया और अस्पताल के डॉक्टर के कार्य शैली पर सवाल उठाया । हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि जब पुलिस के द्वारा पीड़िता को अस्पताल लाया गया तो आखिर मेडिकल जांच क्यों नहीं की गई । बिना जांच किए हैं आखिर लड़की और लड़की के मां का साइन लेकर क्यों छोड़ दिया गया । साथ ही कुछ लोग दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मिलकर मेडिकल जांच नहीं करने की बात कह रहे थे । स्थिति को बिगड़ते देख अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता सदस्य अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया । अंततः राजनीतिक द...