भागलपुर, मार्च 8 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि एनएच के मुख्य चौराहे शिव मंदिर चौक पर टोटो चालकों का कब्जा एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यह समस्या न केवल यातायात को प्रभावित कर रही है, बल्कि यह लोगों के दैनिक जीवन को भी प्रभावित कर रही है। चौराहे पर टोटो चालकों का कब्जा करने से यातायात की रफ्तार धीमी हो जाती है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा, यह समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बनती है, खासकर उन लोगों के लिए जो समय पर अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए प्रयासरत होते हैं। वार्ड पार्षद नागो राम व स्थानीय ग्रामीण सोनू कुमार, बिहारी पासवान, मुकेश मंडल, टिंकू कुमार ने बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन और पुलिस को मिलकर काम करना चाहिए। इसके लिए चौराहे पर से टोटो चालकों के कब्ज...