भागलपुर, जुलाई 21 -- सेमापुर। सोमवार को बरारी नगर पंचायत स्थित सिवाना रेलवे ढाला के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान दरभंगा के आशापुर निवासी चंदन साहनी की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, प्रीति अपने परिजनों के साथ बरारी नगर पंचायत के सिवाना रोड पर मखाना फोड़ी के कार्य हेतु आई थी। सोमवार को वह स्थानीय विश्वनाथ चौधरी के किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही थी, तभी बलुआ की ओर से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लि...