भागलपुर, अप्रैल 27 -- मनिहारी नि स मारा टोला के पास मकई खेत मे खुन से सना एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से थाना क्षेत्र मे सनसनी फैल गया है । घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र तथा थानाध्यक्ष पंकज आनंद दल बल के साथ मारा टोला पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर गहन जांच मे जुट गए हैं । मृत व्यक्ती जिंस पैंट, कुर्ता,पैर मे सादा कलर का जुता पहना हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि शव दो तीन दिन पहले का दिख रहा है । पुलिस शव की पहचान करने मे जुटी है । अज्ञात शव मिलने की सुचना मनिहारी थाना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते शव देखने वालो की भीङ मारा टोला के पास जुट गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...