भागलपुर, मई 20 -- कटिहार। अपने प्रमंडलीय कार्यक्रम के अंतर्गत कटिहार पहुंचे डॉ प्रेम कुमार सहकारिता मंत्री बिहार सरकार को मां जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी ने जिला अतिथि गृह में अभिनंदन सह आमंत्रित किया साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय पूर्व सांसद कटिहार निखिल कुमार चौधरी राज्य कार्य समिति सदस्य हितेश शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह गंगाराम चंद्रवंशी डॉक्टर अशोक राय भी रहे मां जानकी धाम के 21 प्रकल्पों में तीसरे प्रकल्प के रूप में स्वावलंबी सहकारी आश्रम का शुभ उद्घाटन स्थानीय टाउन हॉल में माननीय मंत्री जी के कर कमलो द्वारा होना तय हुआ माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने संस्थापक राजेश गुरनानी से कहा कि आप अपने जानकी धाम में सहकारिता अंतर्गत जैविक खेती द्वारा सब्जी तिलहन फल आदि की खेती को प्रोत्साहित करें तथा जैविक खाद भी तैयार...