भागलपुर, जनवरी 1 -- कटिहार, निज संवाददाता। बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन ने चीर लंबित मांग पूरी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए हुए रेल पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है। कटिहार तेलता के बीच सड़क मार्ग सुगम नहीं होने के कारण दैनिक यात्री रेल का ही सहारा लेते हैं। कटिहार सिलीगुड़ी रेल खंड पर परिचालित होने वाली 75749 सवारी गाड़ी के समय परिवर्तन को लेकर न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि डी आर यू सी सी और जेड आर यू सी सी की बैठकों में भी दैनिक यात्रियों की परेशानी की ओर संघ के प्रतिनिधि मदनलाल मंडल ने रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। उन्होंने बताया कि डंडखोरा,कदवा, बलरामपुर और बारसोई प्रखंड सहित विद्यालय और बैंकों में कार्यरत कर्मचारी जिनमें महिलाओं की संख्या भी है, वे अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए इसी ट्रेन का सहारा लेते हैं। इसके विलंब...