भागलपुर, सितम्बर 11 -- कटिहार। मेयर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 41 में हवाई अड्डा चौक पर लगाए गये नये अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। मेयर ने कहा कि एमएलसी अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास से आज नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 स्थित हवाई अड्डा चौक के निकट अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है। काफी दिनों से यहां के स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस इलाके में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि लोगों की बिजली की समस्या से निजात मिल सके। गुरुवार को लोगों की मांग पूर्ण हुई। मौके पर निगम पार्षद मुन्नी देवी, सौरभ मालाकार, भाजपा नेता अरुण यादव, बादल यादव, नगर निगम के पदाधिकारी राजीव चाकी एवं अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...