भागलपुर, अक्टूबर 7 -- मनिहारी, निज संवाददाता । नबाबगंज गांव में एक मवेशी के सामान्य व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके कारण मवेशी गंभीर रूप से घायल अवस्था मे जीवन मौत से जुझ रही है। पशुपालक नबाबगंज वार्ड 11 के निवासी सुरेश मंडल ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया है । उन्होंने बताया है कि बीती रात करीब एक बजे मवेशी का आवाज सुनाई दिया । नींद खुली और घर से बाहर आया तो एक मवेशी बथान में नही दिखी । उसको खोजने लगा खोजने के दौड़ान विश्वनाथ साह के बगीचा के पूरब मिलिक ढलाई सड़क की ओर टॉर्च मारा तो टॉर्च की रौशनी में देखा की मिथलेश पासवान उर्फ डीएम पासवान तथा राकेश पासवान दोनों साकिन नवाबगंज वार्ड आठ वाले एवं अन्य करीब चार लोग गाय को जान से मारने की नियत से दबोच कर उसके साथ और मानवीय व्यवहार कर रहा था। इनके द्वारा चिल्लाने...