भागलपुर, मई 18 -- कटिहार एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार बदमाश ने एक महिला के गले से सोने का चैन छिन कर फरार हो गया । घटना को लेकर बताया जाता है कि अमला टोला निवासी महिला हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के पास काली मंदिर में पूजा कर रही थी । इसी समय मंदिर में घुस के अपराधियों ने हथियार के बल पर उनको धक्का देते हुए सोने का चेन छीन लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छांव में जुट गई है । नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है । सूचना के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...