भागलपुर, मई 5 -- कटिहार निज संवाददाता। फसिया टोला स्थित ए ए एम चिल्ड्रेन अकादमी में विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने को लेकर भारत दर्शन नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सेवानिवृत्त एलायड अशोक पोद्दार, संयुक्त सचिव विवेन सरकार, प्राचार्य विकास चटर्जी एवं प्राचार्या रचना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों एवं पारंपरिक विशेषताओं को अत्यंत ही रोचक एवं शैक्षिक रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने देश के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विरासत,पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषा, लोक नृत्य, पर्व त्यौहार एवं ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाते हुए झांकियां प्रस्तुत की। प्रदर्शनी में राजस्थान को...