भागलपुर, अप्रैल 7 -- फलका।एक संवाददाता सोमवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के भंगहा गांव में रामनवमी के अवसर पर कॉपरेटिव गुदाम समीप बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन को लेकर पूजा कमेटी के द्वारा 1001 कुंवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा का नेतृत्व कोढ़ा विधायक कविता पासवान,मुखिया प्रीति पटेल,पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल,समिति सदस्य अरुण यादव,भाजपा के शहरी मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा संयुक्त रूप से कर रहे थे।कलश शोभायात्रा का शुभारंभ बरंडी नदी के कामास्थान घाट पर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर जल भरकर किया गया।शोभायात्रा कामास्थान से भंगहा महादलित टोला,मिडिल स्कूल,दुर्गा स्थान,चंडिका मंदिर होते हुए पुनः बजरंगबली मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गया।कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्या एवं महिलाओं को किसी प्रकार का ...