भागलपुर, सितम्बर 19 -- फलका, एक संवाददाता। शुक्रवार को पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा पंचायत के वार्ड संख्या-दो बुद्धनगर नया टोला गांव में अशोक साह के घर से उपेंद्र मंडल के घर तक सड़क व नाला का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्टेट हाईवे- 77 को करीब दो घंटे के लिए जाम कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान यात्रियों एवं वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।सड़क जाम की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं थे।पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद करीब दो घंटे के बाद जाम हटाया गया।हालांकि इस दौरान 112 ...