भागलपुर, जुलाई 12 -- फलका । एक संवाददाता शनिवार को दिन के करीब बारह बजे पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव समीप स्टेट हाइवे-77 पर दो ऑटो के आमने-सामने टक्कर में कुल चार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जख्मी की पहचान मनिजा खातून उम्र-55 वर्ष,रहिना खातून उम्र-60 वर्ष,मरयम खातून उम्र-24 वर्ष,शहर बानो उम्र-35 वर्ष सभी सालेहपुर महेशपुर निवासी के रूप में हुई है।सभी जख्मियों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया।जिसके बाद चिकित्सकों ने इलाज के बाद शहर बानो की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।वहीं अन्य सभी अस्पताल में इलाजरत हैं।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्तकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे। घटना के बारे में बताया जाता ...