भागलपुर, जुलाई 6 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के बालूगंज फसिया टोला में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया । घटना करीब साढ़े 9 बजे बाद की है । जख्मी की पहचान बालूगंज निवासी सोनू पासवान के रूप में की गई है । बताया जाता है कि बदमाशों के द्वारा फायरिंग करने से गोली सोनू के छाती पर लगी है। जिससे उसकी स्थिति काफी क्रिटिकल बनी हुई है । बताया जाता है कि बदमाशों ने उसे वक्त सोनू पासवान को गोली मारी जब वह अपने घर के पास खड़ा था । जख्मी का कहना है कि वह अपने घर के पास खड़ा था इसी बीच बुलेट पर सवार होकर तीन युवक आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने गोली निकाली और उसे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और उसके बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है । बताया...