भागलपुर, जुलाई 4 -- कदवा, एक संवाददाता। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद कदवा प्रखंड क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य काफी जोर शोर से चलने लगा है। बीएलओ शुक्रवार सुबह सात बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में फॉर्म लेकर घरों पर पहुंचकर फॉर्म भर रहे है। फार्म के क्षेत्र में पहुंचने से पहले से गणना पत्र की बात को सुनकर जो लोग काफी संदेह की स्थिति में थे। क्या होगा, कैसा फॉर्म होगा, क्या-क्या देना होगा, संदेह से बाहर निकलने लगे हैं। अधिक अधिकतर लोगों को फार्म सरल ही लग रहा है। वही अशिक्षित मतदाताओं में ऊहापोह की स्थिति है। वहीं सरकार की विपक्षी पार्टियों के स्थानीय नेतागण सरकार की इस कदम का विरोध करते करते हुए इसे गलत ठहरा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...