भागलपुर, फरवरी 22 -- कटिहार । वरीय संवाददाता बिहार को बंगाल से जोड़ने वाला गेड़ाबाड़ी-मालदा एनएच 81 सड़क पर स्थित लाभा पुल का गैप स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया है। स्लैब के क्षतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहनों का परिचालन को पूर्णत: रोक दिया गया है। इसको लेकर पुल पर दोनों तरफ से बेरिकेडिंग कर दिया गया है। पुल का स्लैब क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल के बन जाने से बंगाल (कुमेदपुर) जबकि मालदा की दूरी पुल के समीप से 35 किमी पड़ता है। पुल के बन जाने से व्यापारिक दृष्टि से लोगों को काफी सुविधा मिल रहा था। मगर अब पुल के बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अभियंता ने कहा कि मरम्मत का काम बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। इधर पूर्व जिला परिषद राधेश्याम क्रांति, जिला परिषद सदस्या...