भागलपुर, फरवरी 26 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर बुधवार को अमदाबाद थाना परिसर में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर एवं आसपास के इलाकों की साफ-सफाई की और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कई पौधे लगाए। अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार राज्य में पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। मौके पर थाना परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल थाना परिसर हरा-भरा रहेगा। साथ ही इससे पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। अभियान में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार,अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम,...