भागलपुर, जून 9 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। एक बिरयानी बेचने वाले दुकानदार ने अपने ग्राहक के ऊपर खौलता हुआ गरम तेल फेंक दिया और दुकान बंद करके भाग गया। बता दे कि शहीद शुभम सिंह चौक के निकट एक इंडिया गेट बिरयानी बेचने वाले दुकानदार आबादपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी 32 वर्षीय सपन दास है। और उसके नजदीक ही स्टेट बैंक के सामने एक फर्नीचर बनाने वाला दुकानदार बारसोई थाना क्षेत्र के खिदिरपुर ग्राम निवासी मानिक दास अपनी दुकान चलाता है ।6 जून शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे शाम को जब फर्नीचर बनाने वाला कारपेंटर मानिक दास अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। तो उससे पहले कारपेंटर ने इंडिया गेट बिरयानी की दुकान में रुक कर दो पैकेट बिरयानी पैक करने को कहा उस समय 17 वर्षीय बेटा मानव दास भी उसके साथ था। उन्होंने अपने मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से बिरय...