भागलपुर, जून 27 -- सेमापुर (कटिहार), संवाददाता। सेमापुर प्रखंड अंतर्गत बरेटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जोहोर आलम साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक् मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ अरविंद कुमार बताया और कहा कि "आपका बिजली कनेक्शन कटने वाला है क्योंकि आपका भुगतान वेरिफाई नहीं हुआ है।" कॉलर ने भुगतान सत्यापित कराने के नाम पर एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया। जैसे ही ऐप डाउनलोड किया गया, ठगों ने पीड़ित के बैंक खाते से तीन बार में कुल एक लाख रुपये निकाल लिए। मोहम्मद जोहोर आलम ने बताया कि कॉल करने वाले ने पूरी बातचीत में खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए भ्रमित किया और डर का माहौल बनाकर ऐप इंस्टॉल करवाया। घटना के बाद उन्होंने कटिहार साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई ह...