भागलपुर, सितम्बर 5 -- फलका, एक संवाददाता। शुक्रवार को पोठिया थाना क्षेत्र के रामनगर नरहैया गांव में सुबह करीब नौ बजे सब्जी में पानी पटवन करने के क्रम विद्युत करेंट लगने से एक पचपन वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान हरि मंडल (55) वर्ष रामनगर नरहैया निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। हर तरफ चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक हरि मंडल सुबह करीब नौ बजे अपना खेत में लगे कद्दू की फसल में विद्युत मोटर से पानी पटवन कर रहा था।इसी क्रम में विद्युत करंट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...