भागलपुर, जुलाई 16 -- बलरामपुर। बलरामपुर प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह रुक रुककर हुयी झमाझम बारिश से धान की रोपनी का कार्य में तेजी आयी है। कुछ दिनों से तेज धुप को देखकर मायूस किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है। बारिश के इंतजार में हाथ पे हाथ धड़े बैठे किसान बारिश होते ही खेत की जोताई से लेकर धान की रोपनी हेतु अन्य कार्य में मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं।मुख्य समय पर हुयी बारिश खेती किसानी के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है। तथा धान रोपाई के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। किसानों ने उम्मीद जताई है कि समय पर खरीफ धान की रोपाई हो जाने से फसल में अच्छी पैदावार होने के साथ साथ आगामी रबी फसल की बुआई भी समय पर संभव हो सकेगा।किसान वली आजम, रकीब आलम, मेराज आलम, मो0 सलीम, अंटू चौधरी,अशोक कुमार, कालू सिंह आदि ने बतायाकि कुछ दि...