भागलपुर, जुलाई 15 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। मंगलवार से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश के कारण सेमापुर के क्षेत्र के इलाकों में सामान्य जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।जगह-जगह जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। वहीं लगातार बारिश व जल जमाव के कारण कई कच्चे व पक्के घर में भी पानी खुस गया है। घर के सामने सड़कों पर जल जमाव के कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। वहीं सेमापुर बाजार का मुख्य सड़क एवं मधुबनी से कावर जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश के कारण सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं गांव के नाले में जाम की स्थिति बनी हुई हैं।जर्जर सड़क पर जल जमाव के कारण राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। पानी भरे रहने के कारण गड्ढों व सड़कों का पता ...