भागलपुर, फरवरी 14 -- कटिहार, एक संवाददाता। तेलता थाना क्षेत्र के कल्याण गांव में चाकू मारकर एक युवक के पेट को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है । जख्मी का इलाज पूर्णिया में चल रहा है । घटना बीती रात की बताई जा रही है । घटना को लेकर बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अब तक की गई अनुसंधान में यह पता चला है कि कल्याण गांव के रहने वाले दुलाल मंडल अपने घर के सामने फोन पर बातचीत कर रहा था । इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उस मोबाइल मांगने लगे बाइक सवार युवक ने दुलाल से कहा कि मोबाइल दो उसे बात करना है। मोबाइल नहीं देने पर बाइक सवार युवक में से एक युवक ने दुलाल मंडल के पेट और कमर के बीच चाकू मार कर जख्मी कर दिया । गंभीर हालत में दुलाल को पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ ...