भागलपुर, अगस्त 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि।प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के बिन्ददोली गांव में सोमवार को बाढ़ का पानी घर-आंगन तक पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के दीपक कुमार का डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार खेलते-खेलते घर के पीछे आंगन में भरे पानी में जाकर डूब गया। परिजनों की नजर पड़ते ही अफरातफरी मच गई। परिजनों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में पीएचसी लाया। जहां डॉ. अमरलाल ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि बच्चा काफी पानी पी चुका था और उसकी स्थिति बेहद नाजुक थी। काफी मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि गांव में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने से लोग दहशत में हैं। ऐसे में लोगों क...