कटिहार, जून 21 -- मनिहारी, नि. स.। बाघमारा पंचायत के सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को शुक्रवार को ग्रामीणो ने विरोध जताया है। ग्रामीण ओमप्रकाश पंडित, राजेश रजक,धनविजय,मुकेश कुमार, बबलु पासवान मन्ना पासवान आदि लोगो ने सरकार भवन में लग रहे गिट्टी तथा बालू का विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार भवन निर्माण कार्य में कनीय अभियंता की उपस्थिति नही रहती है। कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में संवेदक द्वारा पीलिंथ लेवल का ढ़लाई किया गया है। सारा ढ़लाई में गिट्टी बालू अलग उभरा है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्य स्थल पर मौजूद कर्मी लोगों की एक नही सुनते हैं। सभी ग्रामीणों ने एसडीएम मनिहारी ,बीडीओ तथा बीपीआरओ से इस कार्य की जांच कराने का मांग किया है। सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा की...