भागलपुर, अप्रैल 26 -- अमदाबाद । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर चौक के समीप 9 अप्रैल को एक युवक से बाइक मांगने पर नहीं देने पर चाकू से हमला करने वाले प्राथमिक अभियुक्त नब्बीर को पुलिस ने शुक्रवार को देर रात विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को पहाड़पुर गांव के रहने वाले शेख जावेद अमदाबाद बारात में जा रहे थे। इसी दौरान पहाड़पुर चौक के समीप मुर्गी पोल्ट्री फार्म के नब्बीर ने शेख जावेद से 10 मिनट के लिए बाइक मांगी तो जावेद ने कहा कि मैं बारात जा रहा हूं, मुझे देर हो जाएगी।इसी बात को लेकर नब्बीर ने जावेद की बाइक से चाबी निकाल ली। जावेद ने नब्बीर से चाबी छीन ली और बाराती के लिए निकलने लगा। तभी नब्बीर ने उसे पोल्ट्री काटने वाले तेज धार हथियार से उसके गर्दन पर वार किया। दूसरा व...