भागलपुर, दिसम्बर 3 -- कटिहार निज संवाददाता। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा जिला कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141 वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए अरविंद पटेल ने कहा कि होनहार विरवान के होत चिकने पात वाली लोकोक्ति देशरत्न के साथ चरितार्थ होती है। उनके संबंध में परीक्षक ने लिखा था कि परीक्षार्थी परीक्षक से ज्यादा योग्य है। वे संविधान निर्माण सभा के अध्यक्ष थे। सादा जीवन उच्च विचार उनकी विशेषता थी। अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने कहा कि मान, पद, यश और वैभव के बीच रहकर भी राजेंद्र बाबू ने आदर्श स्थापित किया। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका चरित्र राजनीतिक परिवेश में दूध सा धवल, चांदनी सा निष्कलंक, गिरवर सा उच्च और गंगाजल की तरह निर्मल था। उन्होंने कहा कि आधुनिक राजनीति के यदि बापू कृष्ण ...