भागलपुर, सितम्बर 13 -- कटिहार । एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के ह्रदयगंज के समीप बस के धक्के से एक व्यक्ति जख्मी हो गया । जख्मी की पहचान रिटायर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश जयसवाल के रूप में हुई है । बताया जाता है कि जयप्रकाश अपने घर पंचवटी से चिल्ड्रन पार्क की ओर मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे। हृदयगंज के समीप सड़क पार करने के क्रम में कटिहार से भागलपुर जा रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आई दुर्घटना में जयसवाल के सिर में गंभीर चोट लगने से काफी खून बह गया। जख्मी को युवक विशाल कुमार और प्रिंस कुमार ने तुरंत उन्हें ऑटो रिक्शा से कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। जबकि बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...