भागलपुर, अक्टूबर 13 -- सालमारी, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को ले कर बलिया बेलौन पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। कई स्थानों पर बेरिकेट लगा कर वाहनों की जांच की जा रही है। रविवार को मीनापुर फुटानी चौक के पास विशेष वाहन जांच के दौरान पुलिस की गाड़ी देख कर आटो सवार के भागने का प्रयास करने पर खदेर कर दो व्यक्ति को पकड़े जाने पर उस के पास से पैकेट मिलने पर हिरासत में लिया गया। पैकेट मिलने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के सामने पैकेट खोल कर जांच किये जाने पर गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपी को हिरासत में ले कर थाना लाया गया।थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया की गांजा के साथ एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस में करीब आठ किलो गांजा बरामद हुआ है। सभी तस्कर को न्यायिक प्रक्रिया के लिए सोमवार को कटिहार मेजिस्ट्रेट के पास भेजा। थाना...