भागलपुर, नवम्बर 15 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी विधान सभा क्षेत्र में जदयू के बिजय सिंह निषाद के दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों ने पटाखे जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। लेकिन इसी खुशी के बीच अब बरारी की जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेल के माध्यम से एक अहम मांग भेजी है।वह ये कि बरारी के विधायक बिजय सिंह निषाद को मंत्री मंडल में शामिल किया जाए।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बरारी विधानसभा क्षेत्र को आज तक मंत्री का सौभाग्य नहीं मिला है।जबकि यह क्षेत्र अति पिछड़ा, बाढ़ पीड़ित और कटाव प्रभावित इलाका माना जाता है। यहां विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याएं वर्षों से लंबित है।जिनका समाधान केवल कैबिनेट स्तर के निर्णयों से ही संभव हो सकता है।ग्रामीणों ने बताया कि बरार...