भागलपुर, नवम्बर 22 -- कटिहार । एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता ने दो यात्रियों को राहत पहुंचाई है। शुक्रवार को बरसोई रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग ट्रेनों में यात्रियों द्वारा छोड़े गए बैगों को आरपीएफ ने बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। पहले मामले में रेल सुरक्षा बल बरसोई पोस्ट की टीम ने ट्रेन संख्या ब्राह्मपुत्र मेल ट्रैन से लगभग 5 हजार रुपये मूल्य का एक बैग बरामद किया। जांच और सत्यापन के बाद यह बैग उसके वास्तविक मालिक को सौंपा गया। वहीं दूसरे मामले में पटना जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस से एक हैंड बैग बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 सौ रुपये बताई गई। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत यह बैग भी यात्री को लौटा दिया गया। बरसोई आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर शंकर कुमार ने बताया कि यात्रियों...