भागलपुर, मई 12 -- कटिहार । एक संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के बनिया टोला में वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर गन्ध बनिक समाज द्वारा पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ गंधेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की गई। गंध बनिक समाज की आस्था के केंद्र गंधेश्वरी माता को समाज की कुलदेवी माना जाता है। समाज के लोगों का विश्वास है कि माता की आराधना से व्यवसाय में तरक्की, सुख-समृद्धि और जीवन में शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत विधिवत पूजा से हुई, जिसके बाद समाज के लोगों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बनिया टोला स्थित मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण पहुँची, जहां श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति से कुएं से जल भरकर कलश की पूजा की। इसके पश्चात यात्रा बिनोदपुर, दुर्गापुर और शिव मंदिर चौक से होते हुए पुनः मंदिर प...