भागलपुर, अप्रैल 12 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, बड़े व्यवसायी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। इससे व्यवसायी वर्गों में भय और दहशत का माहौल है। आधुनिक तकनीक से लैस रहने के बावजूद पुलिस इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। क्षेत्र के व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यवसायी अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। चोर पहले रैकी करते हैं फिर व्यवसायी के बंद घर को निशाना बनाते हैं और इत्मीनान से घर का जेवरात, नगदी और किमती सामान की चोरी कर निकल जाते हैं। चोरी के लिए चोर स्कार्पियो का प्रयोग कर रहे हैं। पीड़ित व्यवसायियों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। दो बड़े व्यवसायी के घर लाखों की चोरी पिछले दिनों चोरी की भीषण घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलि...