भागलपुर, सितम्बर 6 -- कटिहार। एक संवाददाता राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के लिए पहली बार विद्यालय स्तरीय सतत मूल्यांकन पंजी तैयार करने का फॉर्मेट जारी कर दिया है। इस पंजी में बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके व्यवहार अनुशासन और सह पाठयक्रम गतिविधियों की सहभागिता तक दर्ज की जाएगी । कटिहार सहित सभी जिलों को इसे तत्काल लागू करने का निर्देश दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...