भागलपुर, अक्टूबर 22 -- बोले बिहार पेज ------------ कटिहार की आवाज, संवाद ------------ स्टोरी कटिहार में वेंडिंग ज़ोन का इंतज़ार: फुटपाथ पर रोज़ी, सड़कों पर बेबसी , शहर की सांसें हो रही हैं तंग कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार शहर की सड़कों पर हर सुबह की शुरुआत एक संघर्ष से होती है। फुटपाथों पर दुकान लगाकर अपना पेट पालने वाले सैकड़ों ठेला-फेरी वाले शहर की रफ्तार के साथ-साथ प्रशासनिक उदासीनता से भी जूझ रहे हैं। वर्षों से वेंडिंग ज़ोन की मांग उठती रही, पर अब तक ठोस पहल नहीं हुई। नतीजा यह कि रोज़गार की ज़मीन सड़कों पर बिछी है, और अस्थिरता हर ठेले पर टंगी है। मुख्य बाजार रोड, एमजी रोड, स्टेशन रोड, और मेन टाउन एरिया में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदार कहते हैं कि अगर वेंडिंग ज़ोन बन जाता तो हम भी सम्मान से व्यापार करते, और शहर भी ...