भागलपुर, दिसम्बर 8 -- फलका।एक संवाददाता सोमवार को दिन के करीब बारह बजे फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग भरसिया मंसूरी टोला समीप एक सब्जी लदे टोटो ने एक पैसठ वर्षीय वृद्ध महिला को कुचल दिया।घटना में वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गयी।मृतक की पहचान नुरीनंन खातून उम्र-65वर्ष मंसूरी टोला भरसिया निवासी बतायी जाती है।घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग को करीब दो घंटे के लिए जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे।सड़क जाम के कारण दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिसको लेकर राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...