भागलपुर, अप्रैल 11 -- फलका, एक संवाददाता। बीते गुरुवार की संध्या फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर बहियार में वज्रपात की चपेट में आने से एक साठ वर्षीय मक्का किसान की मौके पर मौत हो गयी।मृतक किसान कलीमुद्दीन उर्फ कालो उम्र-60 वर्ष सालेहपुर निवासी बताया जाता है।घटना के बाद पूरे सालेहपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों ने मृतक का शव काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मक्का खेत से बरामद किया है। पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना मुखिया अब्दुल मजीद को दिया।मुखिया ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिया।सूचना पाकर मौके पहुंचे स्थानीय प्रशासन को पीड़ित परिजनों ने आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक किसान कलीमुद्दीन उर्फ कालो गुरुवार की संध्या सालेहपुर बहियार अपना मक्का देख...