भागलपुर, जुलाई 1 -- फलका, एक संवाददाता। सूबे के सरकार द्वारा जारी किया गया गाइड लाइन के तहत मंगलवार को फलका प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में जीविका दीदी द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ-सफाई सेवा का शुभारंभ बीडीओ सन्नी सौरव,सीओ सौमी पोद्दार एवं जीविका की बीपीएम प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि सहमति जीविका महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बीच एकरारनामा भी किया गया।सरकार द्वारा जीविका दीदियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल मिल का पत्थर साबित होगा।इससे कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।साथ ही क्षेत्र के आने वाले लोगों को भी स्वच्छ माहौल मिलेगा।हालांकि इस सफाई क्षेत्र में आवासीय भवनों को शामिल नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सीएलएफ की पदाधिकारी नीतू कुमारी,सुष्म...