भागलपुर, जुलाई 8 -- फलका, एक संवाददाता। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी-सोहथा ग्रामीण सड़क में दो बाइक के बीच आमने- सामने भिड़ंत में बाइक सवार एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान प्रमोद झा उम्र-58 वर्ष सोहथा उत्तरी पंचायत के वर्तमान सरपंच प्रभा देवी के पति के रूप में हुई है। वहीं जख्मी गौरव कुमार उम्र-17 वर्ष, संजीव महलदार उम्र-21वर्ष गोपालपट्टी गांव निवासी बताया जाता है। दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की ...