भागलपुर, जुलाई 15 -- आजमनगर, एक संवाददाता। कई महीनो से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आजमनगर पुलिस बिहार बंगाल सीमा पर स्थित कई गांव में लगातार छापामारी कर रही थी। इस दौरान सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना से मिली जानकारी के बाद छापामारी कर आजमनगर थाना कांड संख्या 230 /25 के मुख्य अभियुक्त थाना क्षेत्र के इमामनगर निवासी जुल्फिकार आलम पिता समसुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कई महीनो से फरार अभियुक्त जुल्फिकार को कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...