भागलपुर, जनवरी 21 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। कटिहार जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गरभेली गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी द्वारा कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शुफा खातून के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शुफा अपने घर में ही फंदे से लटकी हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में घटना की खबर फैलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और माहौल गमगीन हो गया। मृतका के पिता मोहम्मद अफाक ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका व्यवहार सामान्य नहीं रहता था। परिजनों का कहना है कि मानसिक परे...