भागलपुर, नवम्बर 8 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के बरारी हाट भगवती मंदिर के मेला मैदान में बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महत्ती जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में बिहार की मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर इस बार चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए गए।तो बिहार की जनता एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी और ऐसी सरकार चुनेगी जो गरीबों, महिलाओं और युवाओं के हित में काम करे।प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। रोजगार की व्यवस्था नहीं की और लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के मन में बिहार की जनता के प्रति कोई सम्मान नहीं है।जबकि बिहार के लोगों ने देश के विकास में हमेशा अग्रणी...