कटिहार, अगस्त 6 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। महानंदा एवं गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से प्राणपुर प्रखंड में बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई है। इधर गंगा का पानी सहजा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में प्रवेश कर गया है। पोखर टोला कटिंग में गंगा का पानी प्रवेश कर जाने से आवागमन बाधित हुआ। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से शीघ्र आवागमन हेतु नाव की मांग की है। इधर गंगा के पानी से प्राणपुर प्रखंड के पांच पंचायत सहजा,केहुनियां,केवाला, उत्तरी लालगंज एवं दक्षिणी लालगंज के निचले हिस्सों में प्रवेश कर जाने से ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है। महानंदा का जलस्तर में मंगलवार को 20 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। विभागीय अभियंता ने बताया कि महानंदा का जलस्तर चेतावनी स्तर से 40 सेमी नीचे बह रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...