भागलपुर, नवम्बर 21 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत डॉ खुशबू कुमारी के द्वारा गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच कर नि:शुल्क दवा दी। इस दौरान हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, वजन, वेट मलेरिया आदि की जांच की। डॉ खुशबू ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच कर सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श दिया गया। इसके साथ ही गर्भवती पोष्टिक अहार लेने और समय पर दवा लेने के साथ ही सुरक्षित प्रसाव के लिए मानसिक रुप से तैयार किया गया। मौके पर एलटी संजय कुमार झा, एएनएम मनीषा कुमारी कुमारी, फार्माशिष्ट चन्द्रजीत सिंह वेदी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...