भागलपुर, नवम्बर 22 -- कटिहार । एक संवाददाता विजय बाबू पोखर स्थित बियाडा परिसर के समीप यास्मीन फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 200 महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सिलाई व ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार के सांसद तारिक अनवर शामिल हुए। प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं और बच्चियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सांसद तारिक अनवर ने प्रमाणपत्र सौंपते हुए कहा कि यास्मीन फाउंडेशन द्वारा चलाए गए कौशल प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र मिलने से युवतियों को रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी। वे चाहें तो स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं।" सांसद ने आगे बताया कि 200 लाभार्थियों के बीच प्रमाणपत्र बांटा ग...