भागलपुर, जनवरी 11 -- कटिहार। कृषि योजनाओं को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में बिहार कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने रविवार को प्राणपुर प्रखंड के केवल पंचायत का दौरा किया। यहां उन्होंने फॉर्म रजिस्ट्री और ई केवाईसी प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए किसानों से सीधा संवाद किया और उन्हें कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली लाभों की जानकारी दी। प्रधान सचिव ने स्पष्ट कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए पहचान पत्र की तरह है। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...