भागलपुर, मार्च 3 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वेक्षण का कार्य को लेकर आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को सर्वे का कार्य दिया गया है। जो एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने विभिन्न पंचायत का दौरा किया लोगों से मिलकर जानकारी हासिल किया। साथ ही सर्वेक्षण कर्ताओं से किए सर्वे की पूर्ण जानकारी करते हुए स्वयं कई घरों का सत्यापन किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि 31 मार्च तक सर्वे का काम पूरा करना है। जिसको लेकर शख्त निर्देश दिया गया है। सभी सर्वेकर्ताओं को सर्वे के काम में तेजी लाने तथा वैसे लोग ना छूटे जो आवास योजना के हकदार हैं तथा जो पूर्व में आवास ले चुके हैं उसे चिन्हित करते हुए उन्हें हटाने का भी निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि ...