भागलपुर, नवम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब पोस्टमार्टम हाउस के पीछे पड़े एक प्लास्टिक बैग से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल कर्मियों और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि नवजात का शव किसने और किस परिस्थिति में यहां फेंका। पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत सहयोगी चंदन कुमार ने बताया कि प्रसव के बाद प्रसूता से संबंधित मेडिकल कचरा, जैसे प्लेसेंटा आदि, पोस्टमार्टम हाउस परिसर स्थित तीन कमरों में सुरक्षित रखा जाता है। उनके अनुसार आशंका है कि प्रसव वार्ड से ही किसी ने नवजात को अन्य मेडिकल वेस्ट के साथ प्लास्टिक बैग में रख दिया होगा। इसी दौरान किसी आवारा कुत्ते ने बैग को बाहर घसीट लिया, जिससे मामला उजागर हुआ। उन्होंने क...