भागलपुर, सितम्बर 19 -- फलका, एक संवाददाता। बीते गुरुवार को पोठिया थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या-11 शब्दा गांव में सर्प दंश से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी।मृतक बालक हर्ष कुमार उम्र-8 वर्ष शब्दा गांव निवासी बताया जाता है। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों ने आनन- फानन में इलाज हेतु सीएचसी समेली लाया।जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में बालक की मौत हो गयी। घटना के बारे में मृत बालक के पिता मंटू मंडल ने बताया कि गुरुवार की देर संध्या मेरा आठ वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार घर समीप खेल रहा था।तभी जहरीले सर्प ने काट लिया।जिसके बाद पुत्र को इलाज हेतु आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाए।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग...