भागलपुर, जनवरी 11 -- फलका, एक संवाददाता। शनिवार की देर संध्या पोठिया थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर नरहैया पेट्रोल पंप समीप अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।घटना के बाद इलाज के क्रम में बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में मौत हो गयी।मृतक युवक सुमित कुमार उम्र-26 वर्ष रामनगर नरहैया निवासी बताया जाता है।वहीं जख्मी पुनीत कुमार उम्र-25 वर्ष रामनगर नरहैया निवासी पूर्णिया के अस्पताल में इलाजरत है।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक सुमित कुमार व पुनीत कुमार दोनों बाइक से पोठिया बाजार से अपना घर रामनगर नरहैया जा रहे थे।इसी दौरान स्टेट हाइवे-77 पर नरहैया पेट्रोल पंप समीप अ...